Computer Architecture in Hindi – कंप्यूटर की संरचना

Computer Architecture in Hindi –  कम्प्युटर (Computer ) को तो कई भागो मे वर्गीकृत किया गया है जैसे की Application के अनुसार, Purpose के अनुसार, Size के अनुसार लेकिन Computer के शुरुआत से लेकर अब तक कम्प्युटर की संरचना (Computer Architecture) मे कोई परिवर्तन नहीं आया है तो चलिये जानते है इसके बारे मे|

Computer Architecture in Hindi

Computer Architecture in Hindi – कोई भी कम्प्युटर कुछ भागो से मिलकर बनता है, जो अलग-अलग-प्रकार के कार्य करते है, कम्प्युटर चाहे छोटा हो या बड़ा,चाहे वह नया हो या पुराना उसमे पाँच मुख्य भाग होते है – इनपुट यूनिट (Input Unit), सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit), मेमोरी (Memory) और आउटपुट यूनिट (Output Unit) तो चलिये इसके बारे मे जानते है|

 

1. इनपुट यूनिट  (Input Unit)

इनपुट यूनिट के द्वारा ही Computer को किसी कार्य को करने के लिए आदेश दिया जाता है उदाहरण के लिए  कम्प्युटर की भाषा मे समझे की किसी मनुष्य का इनपुट यूनिट क्या होता है  तो  मनुष्य का इनपुट यूनिट उसके आँख,नाक और कान है अर्थात मनुष्य किसी भी आदेश या इनपुट अपने आँख,नाक और कान के मदद से  ही अपने अंदर लेता है, तो अब जाने की Computer का Input Unit क्या होता है Computer का Input Unit उसके Hardware का भाग होता है जैसे की Keyboard, Mouse, Scanner, Microphone, Etc .

2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट इसको कम्प्युटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है  जिस तरह किसी मनुष्य के सारी शरीर का कंट्रोल उसका मस्तिष्क करता है और सोचने और समझने का जो भी कार्य हो वह मनुष्य के मस्तिष्क मे ही होता है, Computer की भाषा मे मनुष्य के मस्तिष्क को हम Central Processing Unit (CPU) भी कह सकते है, उसी प्रकार कम्प्युटर के सारे Hardware का नियंत्रण सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ही करता है , Central Processing Unit (CPU) इनपुट डाटा को प्रोसेस करता है इसके लिए Central Processing Unit (CPU) और  अर्थमेटिक/लौजीक यूनिट (Arithmetic/Logic Unit) दोनों मिलकर अर्थमेटिक गणना (Arithmetic Calculation)  और  तार्किक गणना (Logical Calculation) करते है|

3. मेमोरी (Memory)

कम्प्युटर के सारे डाटा उसके Memory मे है ही Save होते है Memory भी कम्प्युटर का एक अहम भाग होता है उदाहरण के लिए यदि कोई आपसे आपका नाम पूछे तो आप तुरंत उसका जवाब दे देते है किवकी आपका नाम आपके मेमोरी मे सेव है यदि आपसे किसी एसे व्यक्ति का नाम पूछा जाए जिसे आप नहीं जानते तो आप उसका जवाब नही दे पाएगे किवकी उसका नाम आपके मेमोरी मे सेव नहीं है, उसी प्रकार कम्प्युटर से भी कोई कार्य करना होतो वो डाटा उसके Memory मे Save होना चाहिए| मेमोरी भी दो प्रकार के होते है|

1. Primary Storage Memory 

2. Secondary Storage Memory 

4. आउटपुट यूनिट (Output Unit)

वे सभी डिवाइस जिनके द्वारा Computer दिये गए इनपुट को प्रोसेस करने के बाद आउटपुट शो करता है आउटपुट यूनिट कहलाता है, कम्प्युटर  की भाषा मे समझे तो हमारे शरीर का Output Unit हमारे हाथ, पाव, मुह है यानि हम कोई भी कार्य इनहि के द्वारा करते है, इसी प्रकार Computer का Output Unit है – Monitor, Speakar, Printer, Head phone, Projector, Etc


 

(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :-

 

  1. What is Computer in Hindi – कंप्यूटर क्या है
  2. Computer Classification & Type – कंप्यूटर वर्गीकरण और प्रकार
  3. What is Hardware ? – हार्डवेयर क्या है
  4. What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है
  5. What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है
  6. What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
  7. Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य
  8. What is Computer Mouse in Hindi – माउस क्या होता है कंप्यूटर माउस की हिंदी में जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *