Computer Mouse kya hai – What is Computer Mouse in Hindi ?

Computer Mouse kya Hai – What is Computer Mouse in Hindi ?

इस पोस्ट मे हम जानेगे की माऊस क्या होता है इसमे कौन-कौन से पार्ट्स होते है तथा माऊस का क्या उपयोग होता है इस पोस्ट मे आपको पूरा डिटेल्स (Details) मे समझाया गया है, तो चलिये अब इसे हम देखते है |

Computer Mouse kya Hai

 

Computer Mouse kya Hai – What is Computer Mouse in Hindi ?

एक कंप्यूटर माउस एक हैंडहेल्ड हार्डवेयर (Handheld Hardware) इनपुट डिवाइस (Input Device) है जो एक GUI (Graphical User Interface) में एक कर्सर को नियंत्रित करता है और आपके कंप्यूटर पर टेक्स्ट (Text), आइकन (Icon), फाइल (File) और फोल्डर (Folder) को मुव (Move) और सेलेक्ट (Select) कर सकता है।डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए माउस को एक सपाट सतह (जैसे, माउस पैड या डेस्क) पर रखा जाता है, और इसे कंप्यूटर के सामने रखा जाता है|

Different parts of a mouse :-

  • Left button.
  • Right button.
  • Scroll wheel.

 

Functions of Mouse :-

  1. Pointing
  2. Selecting
  3. Clicking
  4. Dragging and Dropping
  5. Scrolling

Computer Mouse kya Hai – What is Computer Mouse in Hindi ?

  1. Pointing

जब Cursor को Computer स्क्रीन पर मौजूद किसी फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder)  की तरफ ले जाया जाता है, और Pointer उस फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) को छूता है तो एक बॉक्स दिखाई देता है. जो हमे उस फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) के बारे में बताता है, इस सम्पूर्ण क्रिया को Pointing कहते है. इस क्रिया को Hovering के नाम से भी जाना जाता है|

  1. Selecting

कम्प्यूटर स्क्रीन पर किसी फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) पर Pointing करने के बाद Mouse के Left Button को एक बार दबाने पर वह फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) Select हो जाती है. इसे ही Selecting कहा जाता है, जब कोई फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) Select होती है तो उसके चारो तरफ एक वर्ग बन जाता है, जिससे पता चलता है कि यह फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) Select किया हुआ है|

  1. Clicking

Mouse Button के दबाने कि क्रिया को Clicking कहते है. Click करने के लिए किसी भी Mouse button को दबा के उसे छोड़ दीजिए. Click दो प्रकार की होती है :

  1. Left Click 
  2. Right Click

 

  1. Left Click

    Mouse के Left button को दबाने की क्रिया को Left Click कहते है| Left Click के भी निम्न प्रकार है

      • Single Click

        Single Click  Mouse के Left Button को एक बार दबा के उसे छोड़ देना Single Click कहलाता है| Single Click के द्वारा किसी फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) को Select करना, Menu बार को खोलना, किसी Webpage पर उपलब्ध Link को खोलने आदि कार्य किए जाते है|

      • Double Click 

        Mouse के Left button को एक साथ दो बार जल्दी से दबाने की क्रिया को Double Click कहते है, Double Click एक तरह से शॉर्टकट कि तरह कार्य करती है. इसके द्वारा किसी भी फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) आदि को खोला जा सकता है. इसके अलावा किसी Documents में कोई भी शब्द Select करने के लिए भी Double Click का इस्तेमाल किया जाता है|

      • Triple Click

        Mouse के Left Button को एक साथ तीन बार जल्दी से दबाने की क्रिया को Triple Click कहते है, Triple Click का उपयोग बहुत ही कम किया जाता है. इसके द्वारा किसी Documents में पूरे पैराग्राफ को Select किया जा सकता है |

  1. Right Click

    Mouse के Right button को दबाने की क्रिया को Right Click कहते है, किसी फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) पर Right Click करने से उस फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) के साथ किये जा सकने वाले सभी कार्यों कि एक List खुल जाती है |

 

       4. Dragging and Dropping

Dragging and Dropping का उपयोग कर Mouse के द्वारा कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध किसी भी फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है, माउस पॉइंटर के द्वारा किसी भी फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) को Select करने के लिए Left Button को उस फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) पर दबाएं रखे और उस फ़ाइल (File) या फोंल्डर (Folder) को उसके वांछित जगह तक खींच कर ले जाए और Mouse Button को छोड़ दे. इस संपूर्ण कार्य को (खींचना और छोड़ना) Dragging and Dropping कहा जाता है|

  1. Scrolling

Mouse Wheel द्वारा किसी भी Document या Webpage को ऊपर-नीचे सरकाना Scrolling कहलाता है. ऊपर की तरफ सरकाने के लिए Mouse Wheel को अपनी तरफ घुमाना पड़ता है और नीचे की तरफ सरकाने के लिए बाहर की तरफ घुमाना पड़ता है|


 

(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :-

  1. What is Computer in Hindi – कंप्यूटर क्या है
  2. Computer Architecture in Hindi – कंप्यूटर की संरचना
  3. Computer Classification & Type – कंप्यूटर वर्गीकरण और प्रकार
  4. What is Hardware ? – हार्डवेयर क्या है
  5. What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है
  6. What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है
  7. What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
  8. Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *