दोस्तो आप देखते होगे की जब आप एक नया फोन खरीदते है तो मोबाइल फोन फास्ट काम करती है, मगर कुछ दिन बाद से ही फोन Slow होने लगती है| ऐसे मे आप सोचते होंगे की Mobile ki Speed Kaise Badhaye तो दोस्तो ऐसे मे यह पोस्ट आपके फोन की Speed बढ़ाने मे मदद कर सकती है|
आज के समय मे दुनिया काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है| Fast Speed से काम करना आज के समय की जरूरत बन चुकी है, यही कारण है की आज के समय मे लोगो को हर जगह Fast Speed की आदत हो गई है चाहे वह Fast Speed से Travel करना हो, Data Transfer करना हो या फिर Mobile मे Fast Internet चलाना हो|
किसी भी फोन की Speed को तभी बढा सकते है जब आपको यह पता चल जाए की आखिर फोन किस कारण से Slow हो जाता है, क्यूकी जब आपको यह पता चल जाता है की फोन क्यू स्लो हो जाता है तभी आप फोन की Speed को बढ़ा सकते है|
जब आप कोई भी नया फोन खरीदते है तो उस समय आपके फोन मे जरूरत भर के ही App Install रहते है तथा आपके फोन मे ज्यादा लोड भी नही होता है| मगर आप अपने जरूरत के हिसाब से जैसे-जैसे App Install करते है या Phone के Internal Memory मे Storage फ़िल करते है वैसे मे आपका फोन Hang या Slow होना स्टार्ट हो जाता है|
आपके फोन के Slow होने का एक और कारण यह होता है की जब आप फोन खरीदे उस समय आपके फोन मे 4GB RAM था और आपने उस समय जो App Install किया जैसे की Facebook, WhatsApp इत्यादि ये सब उतनी ही Memory इस्तेमाल करते थे|
मगर समय-समय पर इन Installed App के न्यू Version आते रहते है जिन्हे आप अपडेट जरूर करते होंगे और जब आप अपडेट करते है तो हो सकता है की उस App मे न्यू फीचर्स के कारण आपके फोन का रिसोर्स जैसे की RAM या Cache Memory ज्यादा Consume करने लगे और ऐसे मे आपका फोन Slow होने लगेगा|
आपने यह जाना की आखिर फोन किस कारण से Slow हो जाता है लेकिन अब हम यह जानेगे की हम अपने फोन को फास्ट कैसे करेगे|
इसे भी पढे :- 6 Pro Tips to Secure Your Social Media Account In Hindi –सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाए
Mobile Ki Speed Kaise Badhaye?
- सबसे पहला काम आप यह करे की जिस भी App का इस्तेमाल आप नही कर रहे है अर्थात ऐसी App जो आपके काम की नही है और वह आपके फोन मे Install है उसे Uninstall कर दे ताकि वह आपके Memory रिसोर्स का इस्तेमाल नही कर सके|
- आपके फोन मे कुछ App, Preinstalled होते है जिन्हे आप Delete नही कर सकते है तो उसके Data को क्लीन कर दे जिससे Cache memory फ्री हो जाए|
- अगर आप कोई भी App ओपेन किए है और उस App के background मे बहुत सारे ऐसे App run कर रहे है जिसका इस्तेमाल आप daily नही करते है फिर भी run कर रहा हो तो उसे Close कर दे, ऐसे मे आपका फोन फास्ट होगा ही साथ ही Internet भी फास्ट काम करेगा|
- अपने फोन की Internal Memory मे जितना हो सके उतना कम डाटा स्टोर करे और इसमे फालतू के Photo और Video को मत रखे|
- Lite Version का इस्तेमाल करे : आजकल हर पोपुलर App अपने App का Lite Version भी Release कर रहे है ताकि यदि आपको ज्यादा फीचर का इस्तेमाल नही है तो आप Lite Version का इस्तेमाल करके अपने फोन की speed को बढ़ा सकते है|
- अपने मोबाइल फोन के Home पर कम से कम Widgets रखे जिससे आपके मोबाइल फोन की Home Screen Simple दिखेगी और मोबाइल फोन की Performance बढ़ेगी|
- आप अपने फोन के Home Screen पर Live Wallpaper का Use ना करे क्यूकी Live Wallpaper फोन को slow करता ही है साथ मे Battery को भी ज्यादा खर्च करता है|
- पुराने Software के कारण भी आपका फोन slow हो जाता है इसलिए जब भी आपके फोन मे Software का Update मिले तो उसे Update कर ले|
- आप जब भी Internet का Use कर रहे होते है तो अपने Browser का Internet Data Saving Mode On कर ले| जिससे आपका Webpage जल्दी लोड होगा और आपका समय और डाटा दोनों बचेगा|
- यदि आपका फोन कुछ ज्यादा ही Slow चल रहा है और साथ ही कभी-कभी Hang भी कर रहा है तो फिर आप फोन को Factory Reset कर ले| मगर ऐसा करने से पहले अपने फोन का डाटा Computer मे Save कर ले, क्यूकी Factory Reset करने पर आपके फोन का सारा डाटा फोन से Delete हो जाता है|
तो दोस्तो आप इन तरीको का इस्तेमाल करके अपने Mobile की Speed को बढ़ा सकते है|
(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)
जय हिन्द वंदे मातरम
इसे भी पढे :-
- How to create multiple folder in one click-एक क्लिक मे सैकड़ो फोंल्डर कैसे बनाए
- MS Word Tutorial in Hindi – हिन्दी मे फ्री एमएस वर्ड टूटोरियल सीखे
- How to use two WhatsApp in one Phone in Hindi?
- MS PowerPoint Tutorial in Hindi – हिन्दी मे फ्री एमएस पावरपॉइंट टूटोरियल सीखे
- WhatsApp से कॉल करने के दौरान नही खर्च होगा अधिक डाटा, इनेबल कर ले यह फीचर्स