सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाए – 6 Pro Tips to Secure Your Social Media Account In Hindi

सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाए – Social Media Security Tips in Hindi

आए दिन आप लोग हैकिंग की खबरे सुनते होगे, क्या आपने कभी सोशल मीडिया अकाउंट की सेक्युरिटी के बारे सोचा है, क्या आप जानते है की आपका सोशल मीडिया अकाउंट कुछ ही मिनट मे हैक हो सकता है|

सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाए - Social Media Security Tips in Hindi

यदि आप भी अपना अकाउंट हैक होने का इंतजार कर रहे है तो आप इस पोस्ट को यही पे छोड़कर वापस जा सकते है, क्यूकी इस पोस्ट मे हम सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने से कैसे बचाए उसके उपाय बताने वाले है|

हम जान रहे है की आप उनलोगों मे से नही है आप नुकसान होने के बजाए एहतियात बरतने पर विश्वास रखते है, इसलिए आप इस पोस्ट को अभी तक पढ़ रहे है|

तो चलिये हम बिना देर किए उन सभी टिप्स के बारे मे जानते है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है|

सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाए – Social Media Security Tips in Hindi

टू-स्टेप वेरिफिकेशन

आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सेक्युरिटी के लिए सबसे पहले टू-फैक्टर औंथेंटिकेसन के जरिये सेफ्टी करना जरूरी है | इसका मतलब यह होता है की आपको अपना सोशल मीडिया अकाउंट साइन इन करते समय मेल, टेक्स्ट मैसेज या फोन कॉल के जरिये पहचान दो बार वेरिफ़ाई करनी होगी| यदि आपने अभी तक इसे नही किया है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को इसके लिए इनेबल कर सकते है| इसका विकल्प आपको सोशल मीडिया अकाउंट के सेटटिंग मे मिल जाएगा |

मजबूत पासवर्ड बनाए

आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड का रखना बहुत ही आवश्यक है, अब आपके दिमाग मे यह होगा की मजबूत पासवर्ड क्या होता है, इस सवाल का जवाब देने से पहले यह जान लेना पड़ेगा की कमजोर पासवर्ड क्या होता है, अधिकतर लोग पासवर्ड को सीरियसली नही लेते है और वे पासवर्ड की जगह अपना मोबाइल नंबर, जन्म तिथि या अपना नाम डाल देते है, इस तरह के पासवर्ड को जानने के लिए हैकर्स को कुछ भी ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती है, क्यूकी वे आपके यूजरनेम और ईमेल आइडी से ही यह जान लेगे की आपका पासवर्ड क्या है, इसलिए इस तरह का पासवर्ड आपलोग इस्तेमाल ना करे |

अब हम जानते है की एक मजबूत पासवर्ड क्या होता है, एक मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आपको अपने पासवर्ड मे लेटर्स के अलावा नंबर, सिंबल तथा स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करना चाहिए| उदाहरण के लिए Tech@22#Station

मोबाइल ऐप्स को अप-टू-डेट रखे 

आपको हमेशा अपने मोबाइल के ऐप्स को अपडेट रखना चाहिए, इससे  फोन की सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, क्यूकी ऐप डेवलपर हमेशा अपने ऐप्स को नए खतरो से अपडेट और सेफ रखने के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहते है, इसलिए आपको हमेशा ऐप का लेटेस्ट वर्जन ही इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा करके आप हैकर्स को ऐप के जरिये मोबाइल तक पहुचने का मौका नहीं देते है|

पब्लिक नेटवर्क पर सेफ़्टी का ध्यान दे 

हम मे से ज़्यादातर लोगो को फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करना पसंद होता है, लेकिन आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे मे भी जानना चाहिए, जब भी ओपेंन नेटवर्क की बात की जाती है तो इसका इस्तेमाल सभी कर सकते है, लेकिन ऐसे मे खतरा होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है| इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी नाहो तो आप ओपेन नेटवर्क का इस्तेमाल ना करे और फिर भी आपको जरूरत पड जाए तो आप अपने निजी अकाउंट को लॉगइन ना करे|

सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अलग से ईमेल रखे 

मान ले की आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है और आपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने बैंक अकाउंट दोनों मे एक ही ईमेल दिया है तो हैकर्स आपके ईमेल से छेड़छाड़ करके आपकी निजी जानकारी जैस की बैंक डिटेल्स, पर्सनल ईमेल आदि तक पहुच जाएगे| और यदि आपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अलग से ईमेल रखा है तो ऐसे मे हैकर्स को आप अपनी निजी जानकारी तक पहुचने से रोक सकते है|

ब्राउजर हिस्ट्री को डिलीट कर दे 

आप अपने दोस्त या किसी अन्य के डिवाइस मे कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट को लॉगिन करते है तो काम खत्म होते ही अपने अकाउंट को लॉग आउट जरूर कर दे, लॉग आउट करने के बाद ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट जरूर कर दे| इससे आपकी सारी इन्फॉर्मेशन उस डिवाइस से डिलीट हो जाएगा| आप जिस भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे है उसके मेनू मे जाकर हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है|


 

(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :- 

Computer Tutorial in Hindi – हिंदी में फ्री कंप्यूटर ट्यूटोरियल सीखें

Windows Tutorial in Hindi – हिंदी में फ्री विंडोज ट्यूटोरियल सीखें

Notepad Tutorial in Hindi – हिंदी में फ्री नोटपैड ट्यूटोरियल सीखें

WordPad Tutorial in Hindi – हिंदी में फ्री वर्डपैड ट्यूटोरियल सीखें

MS Paint Tutorial in Hindi – हिन्दी मे फ्री एमएस पैंट टूटोरियल सीखे 

MS Word Tutorial in Hindi – हिन्दी मे फ्री एमएस वर्ड टूटोरियल सीखे 

MS PowerPoint Tutorial in Hindi – हिन्दी मे फ्री एमएस पावरपॉइंट टूटोरियल सीखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *