What is MS Paint in Hindi ! Microsoft Paint Kya Hai ?
MS Paint एक साधारण Graphics/Drawing Editor एप्लिकेशन है जो की Windows के हर संस्करण मे पाया जाता है, एमएस पैंट अपने Users को Drawing/Painting करने की सुविधा प्रदान करती है तथा इसमे आप फोटो (Photo) को भी edit कर सकते है|
MS Paint की Window कुछ इस प्रकार से दिखाई देती है|
What is MS Paint in Hindi ! Microsoft Paint Kya Hai ?
MS Paint कि Window मे अलग-अलग भाग होते है|
- File
- Quick Access Toolbar
- Title Bar
- Ribbon
- Scroll Bar
- Status Bar
- Drawing Area/Canvas
चलिये अब इसे Details मे जानते है|
1. File
File इसे MS Paint Button भी कहा जाता है, यह Menu bar मे होता है इसमे MS Paint मे बनने वाले फ़ाइल के कई विकल्प होते है, जैसे New, Open, Save, Save As, Print, From Scanner or Camera, Send in Email, Set as desktop background, Properties, About Paint, Exit.
2. Quick Access Toolbar
Quick Access Toolbar एमएस पैंट का एक महत्वपूर्ण भाग है, यह Title bar मे होता है, इसमे हम अधिकतम काम आने वाली Commands को एड (Add) कर सकते है, जिससे MS Paint मे कार्य थोड़ा Speed से हो पाता है|
3. Title Bar
Title bar एमएस पैंट के सबसे ऊपरी भाग मे होता है, इसमे MS Paint मे बनाई गई फ़ाइल का नाम दिखाई देता है, जब तक फ़ाइल को Save नही किया जाता तब तक फ़ाइल का नाम नही दिखाई देता है, वहा पे Default रूप मे “Untitled” लिखा हुआ आता है, जैसे ही हम फ़ाइल को Save करते है तो वहा “Untitled” के जगह फ़ाइल का नाम लिखा हुआ आ जाता है|
Title Bar के दाये साइड मे तीन बटन होते है|
1. Minimize – इस बटन पे क्लिक करने से खुला हुआ Program का Icon Taskbar मे चला जाता है|
2. Maximize – इस बटन पे क्लिक करके विंडो के Width को कम या ज्यादा किया जा सकता है|
3. Close – इस बटन पे क्लिक करके आप अपने खुले हुय program को बंद कर सकते है|
4. Ribbon
Ribbon MS Paint का एक महत्वपूर्ण भाग होता है जो की Title Bar के नीचे होता है, Ribbon के अंदर ही सारे मत्वपूर्ण Tools दिये होते है|
5. Scroll bar
यह MS Paint विंडो मे Drawing Aria के दोनों तरफ होती है, एक Scroll bar लम्बवत (Vertically) होता है,जो की Canvas को ऊपर नीचे सरकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और दूसरा Scroll bar आड़ी (Horizontally) होता है, जो की Canvas को दाय बाय सरकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
6. Status bar
Status bar एमएस पैंट विंडो की Drawing Aria के बिलकुल नीचे होता है, Status Bar मे ही “Zoom Level” Tool होता है जिसकी मदद से आप अपने Page को Zoom In या Zoom Out कर सकते है, Status bar के बाय कोने मे Drawing के Pixels को दिखाता है तथा इसके आगे Canvas की Width और Hight को दिखाता है|
7. Drawing Area/Canvas
Drawing Area/Canvas यह एमएस पैंट का सबसे मत्वपूर्ण भाग होता है, यह MS Paint का सबसे बड़ा और मध्य भाग होता है, इसी भाग मे Drawing या Painting की जाती है|
(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)
जय हिन्द वंदे मातरम
इसे भी पढे :-
- How to use MS Paint – MS Paint का उपयोग कैसे करे Full Tutorial हिन्दी मे
- How to Install MS Paint – Computer मे MS Paint को कैसे Install करे
- How to create multiple folder in one click-एक क्लिक मे सैकड़ो फोंल्डर कैसे बनाए
- How to use Notepad as a Dairy – नोटपैड को डाइरी के रूप में कैसे उपयोग करें
- How to install Windows 10 in Hindi – विंडोज 10 इनस्टॉल करना सीखे हिंदी में
Thanks for sharing this information.
Very nice
Bahut accha se descase kiye hai