What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
इस पोस्ट मे हम सिस्टम यूनिट के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानेगे की सिस्टम यूनिट क्या होता है तथा इसका क्या उपयोग है और सिस्टम यूनिट कितने प्रकार के होते है तो चलिये अब हम जानते है |
What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
असल मे सिस्टम यूनिट ही असली कम्प्युटर होता है, Computer मे होने वाले सभी काम इसी के द्वारा किए या कराये जाते है सिस्टम यूनिट ही हमारे प्रोग्राम को ठीक ठाक चलने की गारंटी देता है, सिस्टम यूनिट को कम्प्युटर का दिमाग (Brain) भी कहा जाता है यह एक चौकोर बॉक्स होता है | सिस्टम यूनिट मे मदरबोर्ड (Motherboard), हार्डडिस्क (Hard disk), डीवीडी ड्राईवर (DVD Driver), एसएमपीएस (SMPS), रैम (RAM), रौम (ROM) आदि डिवाइस इसके अंदर लगे होते है अर्थात हम ये भी बोल सकते है की इन सबको मिलाके ही सिस्टम यूनिट बनता है |
कम्प्युटर मे जीतने भी हार्डवेयर होते है उन सबको कंट्रोल सिस्टम यूनिट ही करता है और कम्प्युटर मे जो भी प्रोसेसिंग का काम होता है वो System Unit के ही द्वारा किया जाता है | उदाहरण के लिए जिस प्रकार हमारे शरीर के सभी अंगो को कंट्रोल हमारा दिमाग करता है और जो भी सोचने और समझने का काम होता है वो दिमाग मे ही होता है उसी प्रकार Computer मे भी डाटा प्रोसेसिंग का काम सिस्टम यूनिट मे होता है, यदि हमे कोई डॉकयुमेंट प्रिंट करना होतो हम कीबोर्ड से कम्प्युटर को प्रिंट करने के लिए ऑर्डर देगे तो वो ऑर्डर कीबोर्ड के माध्यम से सिस्टम यूनिट मे जाएगा और सिस्टम यूनिट Printer को प्रिंट देने का ऑर्डर देगा तभी प्रिंटर से प्रिंट होगा |
What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
सिस्टम यूनिट के सामने का भाग (Front Side of System Unit)
सिस्टम यूनिट के आगे निंनलिखित अवयव लगे होते है :-
- पावर स्विच (Power System) – पावर स्विच का प्रयोग Computer को स्टार्ट या बंद करने के लिए किए जाते है |
- रिसेट बटन (Reset Button) – रिसेट बटन का प्रयोग कम्प्युटर को रिस्टार्ट (Restart) करने के लिए किया जाता है |
- लाइट्स (Lights) – सिस्टम यूनिट (System Unit) मे तीन लाइट्स लगे होते है लाल कलर का लाइटस यह दर्शाता है की कम्प्युटर के द्वारा हार्डडिस्क कोर पढ़ा जा रहा है की नही, हरा और नीला lights पावर सप्लाइ को दर्शाता है |
- डीवीडी/सीडी (DVD/CD) – सिस्टम यूनिट का यह भाग कम्प्युटर से जुड़े डीवीडी/सीडी (DVD/CD) को एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है |
सिस्टम यूनिट के पीछे का भाग (Backside of the System Unit)
सिस्टम यूनिट के पिछले भाग मे विभिन्य प्रकार के पोर्ट (Port) होते है :-
- पावर पोर्ट (Power Port) – पावर पोर्ट विधुत तार की मदद से Computer को बिजली की आपूर्ति करता है|
- कीबोर्ड/माऊस पोर्ट (Keyboard/Mouse Port) – इस पोर्ट मे कीबोर्ड और माऊस को कनेक्ट किया जाता है|
- यूएसबी पोर्ट (USB Port) – USB का Full form यनिवर्सल सीरियल बस होता है यह एक एसी तकनीक है जिसकी मदद से आज के जमाने के सारे डिवाइस जैसे की प्रिंटर, कैमरा, मॉडेम,आदि सभी डिवाइस को कम्प्युटर से कनेक्ट किया जा सकता है|
- विडियो पोर्ट (Video Port) – विडियो पोर्ट का प्रयोग प्रॉजेक्टर और एक्स्ट्रनल मॉनिटर को कम्प्युटर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है|
- औडियो पोर्ट (Audio Port) – इस पोर्ट का प्रयोग कम्प्युटर मे स्पीकर (Speaker) को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है|
- सीरियल पोर्ट (Serial Port) – यह एक समान्य उदेश्य पोर्ट है इसमे लगभग किसी भी डिवाइस को जैसे माऊस,कीबोर्ड और मॉडेम को जोड़ा जाता है|
- पैरालेल पोर्ट (Parallel Port) – इस पोर्ट का प्रयोग Printer को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है|
- ईथरनेट पोर्ट ( Ethernet Port) – इस पोर्ट की मदद से आप इंटरनेट (Internet) और लोकल एरिया नेटवर्क को कम्प्युटर से कनैक्ट किया जाता है|
सिस्टम यूनिट के अंदर ( Inside the System Unit)
सिस्टम यूनिट के अंदर निम्न महत्वपूर्ण पार्ट्स होते है :-
- मदरबोर्ड (Motherboard)
- रैनडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory) (RAM)
- रीड ओनली मेमोरी (Read only Memory) (ROM)
- स्विच मोड पावर सप्लाइ (Switch Mode Power Supply ) (SMPS)
- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( Central Processing Unit ) (CPU)
- हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive) (HDD)
- नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC)
What is System Unit in Hindi – सिस्टम यूनिट क्या है
System Unit के चार मुख्य प्रकार है
- डेस्कटॉप सिस्टम यूनिट (Desktop System Unit)
- नोटबुक सिस्टम यूनिट (Notebook System Unit)
- टैबलेट सिस्टम यूनिट (Tablet System Unit)
- हैंडहेल्ड कम्प्युटर सिस्टम (Handheld Computer System)
तो चलिए एक-एक कर देखते है :
1. डेस्कटॉप सिस्टम यूनिट (Desktop System Unit)
डेस्कटॉप सिस्टम यूनिट (Desktop System Unit) मे आमतौर पे Electronics Components होते है जैसे मदरबोर्ड (Motherboard), हार्डडिस्क (Hard disk), डीवीडी ड्राईवर (DVD Driver), एसएमपीएस (SMPS), रैम (RAM), रौम (ROM)
मॉनिटर (Monitor), कीबोर्ड (keyboard) और माऊस (Mouse) जैसे इनपुट और आउटपुट डिवाइस सिस्टम यूनिट के बाहर होते है, डेस्कटॉप सिस्टम यूनिट को Vertical और Horizontal डिजाइन किया जाता है | इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाना मुश्किल होता है |
2. नोटबुक सिस्टम यूनिट (Notebook System Unit)
नोटबुक सिस्टम यूनिट (Notebook System Unit) पोट्रेबल होते है ये आकार मे छोटी भी होती है, इस System Unit मे Electronics Components लगे होते है| नोटबुक को हम लैपटाप (Laptop) के नाम से भी जानते है इसे कही भी ले जाना आसान होता है |
3. टैबलेट सिस्टम यूनिट (Tablet System Unit)
टैबलेट सिस्टम यूनिट (Tablet System Unit) आधीक पोट्रेबल होता है यह नोटबुक सिस्टम यूनिट के समान होता है, टैबलेट सिस्टम यूनिट को एक हाथ के टेबल पर भी रखा जा सकता है |
4. हैंडहेल्ड कम्प्युटर सिस्टम (Handheld Computer System)
हैंडहेल्ड कम्प्युटर सिस्टम (Handheld Computer System) को इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है की इसे एक हाथ की हथेली पर भी रख के चलाया जा सके इसमे भी सभी Electronics Components होते है|
(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)
जय हिन्द वंदे मातरम
इसे भी पढे :-
- What is Computer in Hindi – कंप्यूटर क्या है
- Computer Architecture in Hindi – कंप्यूटर की संरचना
- Computer Classification & Type – कंप्यूटर वर्गीकरण और प्रकार
- What is Hardware ? – हार्डवेयर क्या है
- What is Software in Hindi – सॉफ्टवेयर क्या है
- What is Personal Computer (PC) in Hindi – पर्सनल कंप्यूटर क्या है
- Computer Keyboard and their Function – कंप्यूटर कीबोर्ड और उनके कार्य
- What is Computer Mouse in Hindi – माउस क्या होता है कंप्यूटर माउस की हिंदी में जानकारी