What is Windows 10 and their Features – विंडोज 10 क्या है और इसकी विशेषताएं
What is Windows 10 and their Features – विंडोज 10 क्या है और इसकी विशेषताएं
Windows 10 माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे नवीनतम वर्जन है, Microsoft ने Windows 10 को जुलाई 2015 मे Windows 8 के फॉलो-अप के रूप मे जारी किया | Windows के पुराने वर्जन मुख्य रूप से Desktop और Laptop Computer मे चलते है, लेकिन Windows 10 डेस्कटॉप और लैपटाप के अलावा Tablet पर भी चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है |
पिछले कुछ वर्षो मे Microsoft ने Windows के कई अलग-अलग वर्जन लॉंच किए जिसमे मे जारी किए गए है लेकिन Windows 10 (2015) इन सभी वर्जन मे सबसे नवीनतम और एडवांस वर्जन है | इसमे बहुत सारे नए FeaturWindows XP (2001), Windows Vista (2006), Windows 7 (2009), Windows 8 (2012)es जोड़े गए है, जो की निम्नलिखित है :
What is Windows 10 and their Features – विंडोज 10 क्या है और इसकी विशेषताएं
Features of Windows 10 ( विंडोज 10 की विशेषताए )
Start Menu
जहा Windows 8 एप्लिकेशन लांच करने के लिए स्टार्ट स्क्रीन का उपयोग करता है, वही Windows 10 ने अधिक पारंपरिक Start Menu को फिर से प्रस्तुत किया है| जो की एप्लिकेशन को ढुढ़ना आसान बनाता है|
Integrated Search
Windows के पिछले संस्करणों में भी सर्च टूल को दिया गया था, मगर इस बार इसे वेब (Web) की ताकत के साथ लॉंच किया गया है| इसका मतलब है की आप एक ही सर्च टूल से Windows के साथ Web को भी एक्सप्लोर कर पाएंगे| जिसमें आपकी मदद Microsoft का नया और दमदार एज (Edge) ब्राउजर करेगा|
Microsoft Edge
यह नया ब्राउज़र Windows उपयोगकर्ता को Web पर बेहतर अनुभव देने के लिए बनाया गया है| यह तेज और अधिक सूरक्षित है,और इसमे कई नयी सुबिधाये शामील किया गया है| Microsoft edge को आप अपने डिफ़ाल्ट वेब ब्राउज़र के रूप मे इंटरनेट एक्सप्लोरर को बदल सकते है, लेकिन यदि आप चाहे तो आप अभी भी इंटरनेट एक्सप्लोरर या किसी अन्न्य ब्राउज़र का उपयोग कर सकते है |
Cortana
सिरी (Siri) और Google Now के समान, आप अपने कम्प्युटर के माइक्रोफोन के साथ इस आभासी सहायक (Virtual Assistant) से बात कर सकते है| Cortana सवालो का जवाब दे सकता है जैसे की आज का मौसम कैसा है और भी बहुत कुछ|
Multiple desktops and Task view
एक ही डेस्कटॉप (Desktop) पर सब कुछ खुला रखने के बजाए, आप अपनी कुछ विंडो को वर्चुअल डेस्कटॉप पर भी ले जा सकते है ताकि उन्हे रास्ते से हटाया जा सके| और नया टास्क व्यू फीचर (Task View Feature) आपकी सभी खुली विंडोज को प्रबंधित (Manage) करना आसान बनाता है|
Action Center
नया एक्शन सेंटर Windows के पिछले वर्जन्स से काफी अलग है| उदाहरण के लिए, आपको वाईफाई (Wifi) कनेक्टिविटी और टेबलेट मोड (Tablet Mode) जैसी अक्सर उपयोग की जाने वाली सेटिंग्स तक पहुचने के लिए विस्तारित किया गया है| यहा आपको महत्वपूर्ण सूचनाए दिखाई देगी, इसलिए यदि आपका Computer अपडेट प्राप्त करता है तो आपको इसके बारे मे यहा पे एक सूचना प्राप्त होगी|
Tablet mode
Windows 8 के विपरीत, Windows 10 डेस्कटॉप और टेबलेट के बीच एक स्पष्ट अंतर बनाता है| यदि आप Windows 10 के साथ की Keyboard और Mouse का उपयोग कर रहे है, तो आप डिफाल्ट रूप से डेस्कटॉप मोड (Desktop Mode) मे है | यदि आपके Computer मे टचस्क्रीन (Touch Screen) भी है, तो आप किसी भी समय टेबलेट मोड (Tablet Mode) मे भी वापस जा सकते है|
Windows Hello
विंडोज यूजर अकाउंट (Windows User Account) को पासवर्ड से सुरक्षित करने का तरीका पूराना हो चला है. इसलिए यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट तरीके से यूजर अकाउंट लॉग करने के लिए विंडोज हेलो पेश किया गया है| Windows Hello एक बायोमैट्रिक लॉक है. जो यूजर्स की बायोमैट्रिक जानकारी यानि उंगलियों का निशान, आंखों की पुतलियां, चेहरा आदि का इस्तेमाल करता है|
Universal App Store
Single Platform को ताकत देने के लिए सार्वभौमिक एप स्टोर बनाया गया है, जहाँ से यूजर्स (Users) अपने Windows 10 डिवाइसों के लिए एप (Apps) डाउनलोड कर सकते है| विंडोज स्टोर (Windows Store) सभी डिवाइसों में बिल्ट-इन दिया जाता है, जिसे वेबसाइट (Website) के जरिए भी एक्सेस करने की सुविधा भी है. इस एप स्टोर में मौजूद एप्स (Apps) सभी डिवाइसों के लिए अनुकूल होते है|
Live Tiles Views
Windows की जानी पहचानी Start Menu लाइव टाइल्स से बदला गया है| इसे पहली बार Windows 8 में दिया गया था और अब इसे Windows 10 में भी रखा गया है| लाइव टाइल्स स्टार्ट मेनू से टच-स्क्रीन डिवाइसों पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System) का अलग ही अहसास होता है, डिवाइस स्वीच करने पर कोई दिक्कत नहीं होती है |
What is Windows 10 and their Features – विंडोज 10 क्या है और इसकी विशेषताएं
(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)
जय हिन्द वंदे मातरम
इसे भी पढे :-