WhatsApp this feature help to reduce data usage during call
यदि आपको भी WhatsApp पर कॉल करते समय अपना मोबाइल डाटा खत्म होने की चिंता सताती है तो आप परेशान न हो| क्यूकी हम इस पोस्ट मे WhatsApp के एक ऐसे फीचर्स के बारे मे बताएगे जिसको इनेबल करते ही आपके कॉल के दौरान कम डाटा खर्च होगा|
WhatsApp this feature help to reduce data usage during call
आज के समय मे WhatsApp का उपयोग ज्यादातर लोग करते है, इसमे आपको मैसेज से लेकर विडियो कॉल करने तक के कई शानदार फीचर्स मिलते है| यूजर्स के एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कंपनी कई नए सारे फीचर्स पर काम करती रहती है और समय-समय पर ऐप को अपडेट करती रहती है| WhatsApp के कई यूजर्स ऐसे है जिन्हे बहुत सारे उपयोगी फीचर्स के बारे जानकारी नही होती है| Also Read – WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजे मैसेज, डाउनलोड नही करनी पड़ेगी कोई भी थर्ड पार्टी ऐप
उन्ही फीचर्स मे से एक फीचर्स के बारे मे हम इस पोस्ट मे बताने वाले है, जब भी WhatsApp के जरिये वॉयस या विडियो कॉल करते है तो काफी डाटा खर्च हो जाता है| मगर क्या आपको पता है की व्हाट्सऐप मे ऐसा फीचर्स होता है जिसे इनेबल करने से वॉयस या विडियो कॉल के दौरान आपका डाटा कम खर्च होता है| इसे कैसे इनेबल करे वह तरीका नीचे बताया गया है|
WhatsApp के इस फीचर्स को कैसे उपयोग करे?
WhatsApp मे इस फीचर्स को इनेबल करने के लिए आपके Android फोन मे ऐप का लेटेस्ट वर्जन 2.21.12.21 तथा iOS फोन मे 2.21.130.15 या इसके बाद का वर्जन इन्स्टाल होना चाहिए| तो चलिये इसे हम स्टेप वाइज़ जानते है|
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन मे WhatsApp को ओपेन कर लीजिये|
- ओपेन होने के बाद राइट साइड मे बने तीन डौट्स पर क्लिक कर दे|
- उसके बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक कर दे|
- अब आप Storage and data के ऑप्शन पर क्लिक कर दे|
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर Use less data for calls का ऑप्शन लिखा हुआ दिखाई देगा उसे इनेबल कर ले|
अब आपके WhatsApp वॉयस और विडियो कॉल के दौरान कम डाटा खर्च होगा|
Technology से रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे Telegram और Facebook पे फॉलो करे|
(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)
जय हिन्द वंदे मातरम
इसे भी पढे :-
- How to create multiple folder in one click-एक क्लिक मे सैकड़ो फोंल्डर कैसे बनाए
- MS Word Tutorial in Hindi – हिन्दी मे फ्री एमएस वर्ड टूटोरियल सीखे
- 6 Pro Tips to Secure Your Social Media Account In Hindi –सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाए
- MS PowerPoint Tutorial in Hindi – हिन्दी मे फ्री एमएस पावरपॉइंट टूटोरियल सीखे
- WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजे मैसेज, डाउनलोड नही करनी पड़ेगी कोई भी थर्ड पार्टी ऐप