WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजे मैसेज, डाउनलोड नही करनी पड़ेगी कोई भी थर्ड पार्टी ऐप

How to Send Message on WhatsApp Without Saving Mobile number

इस पोस्ट मे हमलोग WhatsApp की एक ऐसे ट्रिक के बारे मे जानेगे जो की आपको WhatsApp चलाना काफी आसान बना देगी| इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल मे बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज भेज सकते है| और इसके लिए आपको कोई भी Third Party App को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करने की जरूरत नही है|

How to Send Message on WhatsApp Without Saving Mobile number

How to Send Message on WhatsApp Without Saving Mobile number

WhatsApp अपने शानदार फीचर्स के कारण दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजींग ऐप बन चुकी है| इसका उपयोग एक दूसरे से बातचीत के साथ-साथ ही इसका उपयोग अब लोग बिज़नेस मे भी करने लगे है| Also Read – WhatsApp से कॉल करने के दौरान नही खर्च होगा अधिक डाटा, इनेबल करले यह फीचर्स

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजे मैसेज

हम जो तरीका यहा आपको बता रहे है यह Android और iOS दोनों डिवाइस पर काम करेगी, और इसके लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी ऐप को अपने मोबाइल मे डाउनलोड करने की भी जरूरत नही है|

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के ब्राउज़र मे एक लिंक को टाइप/पेस्ट करनी पड़ेगी http://wa.me/×××××××××××× या फिर http://api.whatsapp.com/send?phone=××××××××××××
  • लिंक मे ×××××××××××× इसकी जगह आपको कंट्री कोड़ के साथ उस मोबाइल नंबर को टाइप करना है जिसपे आप मैसेज भेजना चाहते है| उदाहरण के लिए इंडिया का कंट्री कोड़ 91 है तो आपको नंबर ऐसे टाइप करना होगा 911234567890
  • अब आपके सामने एक WhatsApp वेबपेज दिखाई देगा जिसपर ग्रीन बटन के साथ फोन नंबर होगा|
  • इस ग्रीन बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेगे आप सीधे अपने WhatsApp पर पहुच जाएगे, और आप उस नंबर को बिना सेव किए ही उसपर व्हाट्सऐप से मैसेज भेज सकेंगे|

Technology से रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे Telegram और Facebook पे फॉलो करे|


(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Hello,
How can help you?