How to use two WhatsApp in one Phone in Hindi?

How to use two WhatsApp in one Phone in Hindi?

आज कल अधिकतर स्मार्टफोन मे दो सिम इस्तेमाल किए जाते है| मगर क्या आप एक ही फोन मे दो अलग-अलग नंबर से दो अलग-अलग WhatsApp चला सकते है? WhatsApp अपने यूजर को इस प्रकार की कोई सुविधा नही देता है| मगर इस पोस्ट मे हम आपको एक ऐसे कमाल की ट्रिक बताएगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन मे अलग-अलग WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है और वो भी बिना किसी Third Party Apps के

How to use two WhatsApp in one Phone in Hindi?

How to use two WhatsApp in one Phone in Hindi?

WhatsApp न सिर्फ आपको अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के काफी करीब लाता है, बल्कि आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ अपने विचार और यादों को Text Message, Voice Message, Image और Video के माध्यम से Share कर सकते है| इसके अलावा आप उन्हे Voice Call और Video Call भी कर सकते है|

मगर सवाल यह उठता है की ये सब तो आप सिंगल व्हाट्सऐप अकाउंट से भी कर सकते है, तो फिर आपको Dual व्हाट्सऐप की जरूरत क्यो है? तो इसके बहुत से कारण हो सकते है उदाहरण के लिए एक फोन मे दो WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल करके आप अपने पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को अलग-अलग रख सकते है|

हम जिस फीचर्स की बात कर रहे है उसका नाम Dual Apps या App Clone है| यह अलग-अलग मोबाइल फोन की कंपनी मे अलग-अलग नाम से पाया जाता है| इस फीचर का इस्तेमाल करके आप WhatsApp की ही नहीं बल्कि किसी भी ऐप का क्लोन या डुप्लीकेट तैयार कर सकते है और डुप्लीकेट ऐप पर आप नया अकाउंट बना सकते है|

इसे भी पढे:- WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजे मैसेज, डाउनलोड नही करनी पड़ेगी कोई भी थर्ड पार्टी ऐप

यह फीचर अलग-अलग फोन मे निम्नलिखित नाम से पाया जाता है 

  • Samsung – Dual Messenger
  • Honor – App Twin
  • Huawei – App Twin
  • Xiaomi – Dual App
  • Vivo – App Clone
  • Oppo – Clone App
  • Asus – Twin App

How to use two WhatsApp in one Phone in Hindi?

ऐसे चलाये एक फोन मे दो WhatsApp अकाउंट

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन के Setting मे जाके Dual App या App Clone फीचर मे जाना होगा|
  2. यहा पर आपको ढेर सारे ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी इसमे से आपको WhatsApp को सिलैक्ट करके उसका क्लोन तैयार  कर लेना है|
  3. क्लोन तैयार होने के बाद आप WhatsApp को अपने फोन मे Install कर ले और Install होने के बाद उसपे क्लिक कर ले|
  4. अब आप इसमे अपने दूसरे नंबर से अकाउंट को बना ले या अगर आपके पास पहले से कोई अकाउंट है तो उसे लॉगिन कर ले|
  5. अब आपके फोन मे दो अलग-अलग नंबर पर अलग-अलग WhatsApp चलने लगेगा|

(उमीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी जरूर लगी होगी यदि यह पोस्ट आपको helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करे और साथ ही Comment Box में यभी बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा, यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी Comment Box में बता सकते है, आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है|)

जय हिन्द वंदे मातरम

 

इसे भी पढे :- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *